asish malviya
अशोकनगर। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे द्वारा स्थाई वारंटी धर-पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एसडीओपी मुंगावलीयशपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुंगावली रोहित दुबे द्वारा टीम गठित प्रधान आरक्षक शशेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक ब्रजेश दौहरे, आरक्षक विष्णु प्रजापति, आरक्षक दीपक कुमार के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से थाना मुंगावली के अपराध क्र. 250/1993 धारा 279,337 व न्यायालय मुंगावली के प्रकरण क्रमांक 189/04, में स्थाई वारंटी अनिल पुत्र खयाली राम श्रीवास्तव उम्र 50 साल निवासी माता मोहल्ला मुंगावली थाना मुंगावली का करीब 15 साल से फ रार स्थाई वारंटी को पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
भोपाल से गिरफ्तार किया 15 साल से फ रार स्थाई वारंटी