मामला पांच दिन पूर्व विद्यालय पहुंचकर शिक्षक को धमकाने का
awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। नगर के बंसतनगर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक नरेश सिंह सोलंकी ने पत्रकार के.के.शर्मा (गोड) के विरूद्ध जौरा थाने में परेशान करने, धमकाने, जातिगत अपमान करने को लेकर प्रकरण दर्ज करने का आवेदन (रिपोर्ट) दिया है।
सोमवार को शिक्षक नरेश सोलंकी लगभग एक सैंकड़ा शिक्षकों के साथ थाने पहुंचे। थाने में सोलंकी ने प्रधान आरक्षक कप्तान त्यागी को लिखित रूप से की रिपोर्ट में लिखा है कि मैं शासकीय विद्यालय बसंतनगर में पदस्थ हूॅ। 25 जुलाई को मैं विद्यालय में छात्रों को पढ़ा रहा था तभी 11 बजे के लगभग के.के.शर्मा गोड पत्रकार मेरे कमरे में आया जिसे में जानता नही था, उसने कमरे में जाकर बच्चों से शैक्षणिक बातचीत की। जिसका जबाव बच्चों ने दिया तथा हमको शैक्षणिक कार्य से रोककर नाम पूछकर डराने धमकाने लगा तथा जैसे की मांग करने लगा ओर मुझसे ब्लेक बोर्ड पर शब्द लिखने का दबाव बनाकर वीडियो बनाने लगा मैंने जब शब्द लिखने को मना किया तो जाति सूचक अपमान जनक शब्द मुझसे कहने लगा। इस दौरान विद्यालय में शिक्षक कुलदीप सक्सेना एवं श्रीमती वनिता शिवहरे भी कक्षा में अध्यापन कार्य करा रहे थे। के.के. शर्मा ने मुझे यह भी धमकी दी कि वीडियो को वायरल कर दूंगा नहीं तो मेरी मांग पूरी करो, जिससे में बेहद भयभीत हो गया। मैंने बाहर जाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश शर्मा जो मेडीकल अवकाश पर थे बुलाकर घटना बताई। शर्मा ने वीडियो को बन्द कराया उनसे भी के.के. शर्मा ने बहस की। रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि शासन के नियमानुसार शिक्षक का ब्लेक बोर्ड पर इंटरव्यू लेने का अधिकार पत्रकार के.के. शर्मा को नही है। सोशल साईड पर वीडियो वायरल होने से में आत्मग्लानि महसूस कर रहा हूॅ। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नही है। जिसके चलते में 26 जुलाई को घर नही पहुंचा मेरे पुत्र ने मेरी गुमशुदी भी स्टेशन रोड थाना मुरैना में कराई। लिहाजा घटना जौरा की है मैंने अपने शिक्षकों के साथ के.के.शर्मा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की रिपोर्ट की है। इस दौरान कमलेश दुबे, शिवनारायण प्रजापति, सुरेश शर्मा, रविशंकर शर्मा, उमेश शर्मा, अशोक मोर्य, रामभजन त्यागी, केशव, भारत पिप्पल, संजय शर्मा, गणेश दुबे, प्रदीप हरदेनिया आदि थे।