सज्जन सिंह वर्मा ने टोंकखुर्द के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का जायजा लिया


भोपाल, लोक निर्माण मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा ने आज देवास जिले के टोंकखुर्द विकासखण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित गाँवों के खेतों में जाकर फसलों की क्षति का जायजा लिया। उन्होंने फसल क्षति का आंकलन कर बीमा कम्पनी से लाभ दिलाने के लिये प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये।


अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र के निवासियों ने मंत्री  वर्मा को टोंकखुर्द मार्ग पर पानी निकासी की समस्या बताई।  वर्मा ने पुलिया का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


वर्मा ने ग्राम टोंक कला, टोंकखुर्द नगरीय क्षेत्र, मोहम्मद खेड़ा और चौबीसधारा क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्री  वर्मा ने स्थानीय निकायों को पानी निकासी की तत्काल उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। ग्रामीण की माँग पर बिजली व्यवस्था में सुधार के लिये डीपी लगाने को कहा। मंत्री  वर्मा ने चौबीसधारा में जल-भराव से प्रभावित दस परिवारों के मुखियाओं को स्वेच्छा निधि से अनुदान देने की घोषणा की।