सोनी सब के पीरियोडिक ड्रामा 'तेनाली रामा' में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मोड़ आने वाला है, क्योंकि पंडित रामा कृष्णा (कृष्णा भारद्वाज) का सबसे बड़ा शत्रु कैकला (विश्वजीत प्रधान) विजयनगर का नया सम्राट बनने वाला है। विजयनगर का भविष्य और शासन, भ्रष्ट तथा दुष्ट मंत्रियों के हाथों में है और आगामी एपिसोड्स से ही पता चलेगा कि नगर के रहवासियों के साथ क्या होने वाला है। क्योंकि उनके प्यारे पंडित रामा कृष्णा, कैकला का राज्याभिषेक रोकने में नाकाम हो जाते हैं।
विजयनगर का साम्राट बनने से पहले कैकला ने रामा को धमकी की दी है कि वह बालाकुमार का वध कर देगा और फिर रामा की भी जिंदगी का अंत कर देगा। आत्मविश्वास से भरपूर कैकला, बालाकुमार (शक्ति आनंद) की जिंदगी को खतरे में डालने की चाल चलना शुरू कर देता है, लेकिन रामा अपनी चतुराई और बुद्धिमानी से कैकला के इरादों को जान लेता है।
बालाकुमार को सुरक्षित रखने के रामा के प्रयास के बावजूद, वह डर जाता है कि एक अनजान व्यक्ति उन्हें जहरीला पान खिलाने की कोशिश करता है। बालाकुमार अपने जीवन पर मंडरा रहे खतरे से डर जाते हैं और कैकला को विजयनगर का नया सम्राट घोषित कर अपने कदम पीछे कर लेने का फैसला करते हैं।
विजयनगर का बुरा वक्त आगे आने वाला है। अब रामा का सबसे बड़ा दुश्मन विजयनगर का सम्राट है, रामा किस तरह से उसके जानलेवा इरादों से खुद को बचायेगा?
खुद को या विजयनगर को बचाने के लिये पंडित रामा कृष्णा अब क्या करेगा?
पंडित रामा कृष्णा की भूमिका निभा रहे, कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ''पंडित रामा के लिये आगे बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि उसका सबसे बड़ा दुश्मन राजा बन गया है। इस आगामी एपिसोड में खुद को और बालाकुमार को कैकला की धमकियों से सुरक्षित रखने के रामा के सफर को दिखाया जायेगा। साथ ही विजयनगर को सबसे बड़े विनाश से बचाने के। उन एपिसोड्स को देखना हमारे दर्शकों के लिये दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि वह रोमांचक और अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरपूर है।''
कैकला की भूमिका निभा रहे, विश्वजीत प्रधान का कहना है, ''कैकला ने आखिरकार राजा बनने के अपने सपने को पूरा करने का रास्ता ढूंढ ही लिया है। उसने पक्का इरादा कर लिया है और अब वह रुकने वाला नहीं है। राजा के अपने ओहदे का फायदा उठाने की उसकी अपनी योजना है। यह आगामी एपिसोड कैकला का नया और अनदेखा रूप पेश करेगा। तो फिर हैरान कर देने वाली घटना को देखने के लिये बने रहिये हमारे साथ।''