आकांक्षा योजना में 700 से अधिक आदिवासी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण


भोपाल, प्रदेश में आकांक्षा योजना के अंतर्गत आदिवासी वर्ग के 715 विद्यार्थियों को प्रदेश एवं देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिये कोचिंग दी जा रही है। कोचिंग की व्यवस्था जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में की गई है। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा इसके लिये इस वर्ष 11 करोड़ 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में जेईई में 365, नीट में 187 और क्लेट में प्रवेश के लिये 163 विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।


आकांक्षा योजना में जेईई, नीट और क्लेट आदि की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिये नि:शुल्क कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था है। कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को इन स्थानों पर संचालित छात्रावासों में नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।