asish malviya
अशोकनगर, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने विभिन्न अपराधों में लिप्त अज्ञात आरोपियों को बंदी बनवाने या सूचना देने वाले को पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा के अनुसार अशोकनगर जिले के थाना मुंगावली क्षेत्रान्तर्गत अपराध क्रमांक 42/2020 धारा 302,460भादवि के अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये तथा थाना चंदेरी क्षेत्रान्तर्गत अपराध क्रमांक 108/2020 धारा 392 भादवि के अज्ञात आरोपी पर 05 हजार रूपये का पुरूष्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।