बड़े तालाब में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, वीडियो वायरल


भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मगरमच्छ पर्यटन स्थल बोट क्लब के पास तैरते हुए सैलानियों को दिखाई दिया। जिसके चलते दूरदराज से घूमने आए सैलानियों में सनसनी का माहौल बन गया। कुछ लोगों ने मगरमच्छ का तैरते हुए वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस बार बड़े तालाब में पानी बहुत ज्यादा है जिसके चलते जलीय जीव बड़े तालाब में देखने को मिल रहे हैं। तैरते हुए मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, वहीं मगरमच्छ कुछ देर बाद पानी में ओझल हो गया। इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण बड़े तालाब में जल का स्तर भी बढ़ा हुआ है।