मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का होली मिलन आयोजित
khemraj morya
शिवपुरी। तू सफल ना होगी अपने लक्ष्य में, युग युगों से जल रही पर हर समय भाग्य है प्रह्लाद के पक्ष में। खेलते होली रंग और अबीर से, रंग नश्वर मारते पिचकारियों के तीर से। रंग डालना है तो रंग डालो अटल अनुराग का जो कभी ना छुटे द्वेषता के बीज से उक्त पंक्तियां डॉ लखनलाल खरे ने मुख्य अतिथि बतौर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा छावनी क्रमांक 1 विद्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख रमेश शिवहरे, पेंशनर महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, बीएमएस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूरन लाल बाथम विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव व आभार सचिव दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया।
होली मिलन समारोह के इस मौके पर कवि अरुणेश रमन शर्मा ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि नमन नैन मेरे लगे तो हर कोई नैन बचाए, जो नैनन से करे मसखरी तो फूटी आंख ना सुहाए। कह गए रहिमन मर गए गले ना उतारी बात। सब समाज को खा गए ये आस्तीन के सांप। ततपश्चात रमेश शिवहरे, मुकेश आचार्य, गोपाल भार्गव, पूरनलाल बाथम, अशोक गौड़, अजमेर सिंह ने होली गीत, गज़ल गाई। इस मौके पर हरभजन कौर, योगेश मिश्रा, मनोज कुमार कोली, गोपाल जैमिनी, परमाल सिंह कोली, अरुणेश रमन, हरीश चौबे,दीपक जैन, यशपाल जाट, रामस्नेही गुप्ता, दिनेश वाष्ण्रेय, सुरेन्द बड़ोनिया, रिपुदमन सिंह भदौरिया, मनोज गोयल, अशोक कुमार गौड़, कौशल किशोर श्रीवास्तव, धर्मेंद्र शर्मा, दिवाकर चितले, करण सिंह शाक्य, नवल किशोर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हुए।
डालना है तो रंग डालो अटल अनुराग का: डॉ. खरे