मुख्य सचिव ने जारी किए आदेष
sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुरे प्रदेष में टोटल लाॅक डाउन के आदेष है। 24 मार्च को प्रदेष के समस्त कमिषनर्स और कलेक्टर्स के साथ मख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने समीक्षा की। समीक्षा के बाद कई योजनाओं के संबध में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस आदेष जारी कर दिए है। जारी आदेषानुसार अब प्रदेष में सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंषन, विधवा पंेषन, वृद्वावस्था और निराश्रित पेंषन का भुगतान दो माह के अग्रिम रूप में किया जाएगा। इसके अलावा संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत दर्ज मजदूरों को 1000 रूपये की सहायता राषि उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राषि 2000 रूपये भेजी जाने के आदेष भी जारी किये गये है। कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर शासकीय अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजो में निषुल्क ईलाज किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में पंच परमेष्वर की राषि का उपयोग नागरिको को भोजन और आश्रय के उपयोग में की जाएगी। राष्टीय खा़द्य सुऱक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को एक माह का राषन निषुल्क दिया जाएगा।
दो माह की अग्रिम पेंषन दी जाएगी