दुश्मनी भुनाने के लिए टपरिया मेें लगाई आग, घर गृहस्थी का सामान जला 


khemraj mourya
शिवपुरी। खनियांधाना के राजापुर गूढर नहर के पास स्थित एक टपरिया को आरोपी राजपाल अहिरवार ने पुरानी दुश्मनी को भुनाने के लिए आग लगा दी। जिससे टपरिया में रखा घर गृहस्थी का सामान जल गया। घटना के समय टपरिया में रहने वाला आनंद पुत्र मिश्रीलाल वंशकार घर से बाहर गया हुआ था। लेकिन जब वह घर पर पहुंचा तो उसकी टपरिया जली हुई थी। जिसके बारे में उसने आस पास के लोगों से पूछा तो उसे बताया गया कि उसकी टपरिया राजपाल अहिरवार ने जला दी है। पीडित टपरिया जलने के बाद अपनी फरियादी लेकर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 435 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।