sanjay sharma
खरगोन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि रविवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध एक मरीजों को इंदौर रेफर किया गया है। इससे पूर्व शनिवार को चार मरीजों के सेम्पल महात्मा गॉधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर भेजे गए थे। उनकी रिर्पोट अभी प्राप्त नहींे हुई है। सीएमएचओ डॉ.रजनी डावर ने बताया कि इंदौर में अधिक सेम्पल होने के कारण अगर संभव हुआ तो इंदौर में ही परीक्षण होगा अन्यथा सेम्पल पुना भेजें जाएगे। रविवार तक जिले के कुल 05 कोरोना संभावित मरीज मिले जिनमें 03 मरीज क्वारेंटाईन सेन्टर दामखेड़ा में एवं 01 आयशोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय में उपचाररत है, एवं 01 मरीज को इन्दौर रेफर किया गया है, 04 सेम्पल जॉच हेतु मेडिकल कॉलेज इन्दौर भेजे गये, जिनकी रिपोर्ट आना शेष है, एवं जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में सर्दी, खॉसी के कुल 2956 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई। जिला कंट्रोल रूम पर 27 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गई, एवं सीएम हेल्पलाईन पर अब तक 418 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें कुल 308 का निराकरण किया जा चुका है, एवं शेष 110 पर कार्यवाही की जा रही है ।
एक संदिग्ध मरीज को इंदौर किया रेफर