devendra yadav
मंदसौर, कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिलों में मानव संसाधन सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परिपत्र क्र/एनएचएम/एचआर/2020/5883 दिनांक 23.03.2020 द्वारा समस्त जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को कोविड-19 के नियंत्रण हेतु अस्थायी नियुक्ति के अधिकार प्रत्योजित किये गये है, इसकी विज्ञप्ति www.nhmmp.gov.in पर भी अपलोड की गई है। जिसमें समस्त अर्हताधारी एवं इच्छुक चिकित्सक / पेरामेडिकल स्टॉफ आदि तीन माह की अस्थायी नियुक्ति हेतु संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क कर अपने आवेदन कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक चिकित्सक / मेरामेडिकल स्टॉफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंदसौर में सम्पर्क कर आवेदन कार्यालयन समय में प्रस्तुत कर सकते है।
इच्छुक चिकित्सक / पेरामेडिकल स्टॉफ आदि की तीन माह की अस्थायी नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित