शाम 5 बजे थाली, घंटी, शंख एवं झालर बजाकर लोगों ने कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत
khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता कफ्र्यू लगाकर खड़ा हो गया जिसका असर आज शिवपुरी में भी देखने को मिला। जहां सुबह से ही पूरा शहर सुनसान रहा, लोग अपने घरों में परिवार के साथ बंद रहे और अपने गृह कार्यों में लगे रहे। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भी बंद को इतना अभूतपूर्व समर्थन मिला है।
बंद के दौरान सड़कों पर पुलिस और प्रशासनिक-अधिकारियों के अलावा मीडियाकर्मी मौजूद रहे और जनमानस वहां नहीं पहुंचा सड़कों पर ना कोई वाहन चले ना टेंपो ना खेले सिर्फ चारों ओर सन्नाटा ही सन्नाटा था और शाम 5 बजते ही लोगों ने घरों से निकलकर अपने दरबाजे खिड़कियों बालकनी में पहुंचकर थाली, शंख, झालर, घंटी घंटा बजाकर प्रधानमंत्री की उस इच्छा का सम्मान किया जिसकी उन्होंने अपील की थी कि कोरोना वायरस से लडऩे वाले उन योद्धाओं का वह ध्वनि मत से सम्मान करें प्रधानमंत्री की अपील सिर्फ 5 मिनट तक ध्वनि मत की थी, लेकिन लोगों ने आधा घंटे तक ध्वनि का उपयोग किया।
5 बजते ही घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए लोग
प्रधानमंत्री की अपील की कि 5 बजे कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए ध्वनि का उपयोग किया जाए। मोदी की अपील का असर यह हुआ कि 5 बजते ही घरों से निकलकर लोग सड़कों पर आ गए जहां ढोल बाजे के साथ-साथ थाली, ड्रम, घंटी, झालर, शंख आदि वस्तुओं का उपयोग ध्वनि करने के लिए किया गया। यह नजारा देखकर हर कोई नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करता देखा गया कई स्थानों पर हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए गए।
नहीं चली बसें, रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची कोई ट्रेन
जनता कफ्र्यू का असर इतना था कि शहर में बस स्टैंड पर कोई भी बस अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची यहां तक की रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आज शिवपुरी नहीं आई रेलवे ने अभी हाल ही में 31 मार्च तक रेल सुविधाएं स्थगित करने का आदेश दिया है जिसका असर आदेश से पहले ही शिवपुरी में देखने को मिला।
जनता कफ्र्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने की छूट
रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा बाजार पूर्णत बंद रहा जबकि इस दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल, अस्पताल सहित राशन की दुकानें बंद में शामिल नहीं की गई थी इसके बाद भी राशन की दुकान है पूर्णता बंद मिली हालांकि पेट्रोल पंप और मेडिकल मेडिकल अवश्य खुले रहे।
24 मार्च तक शिवपुरी रहेगी लॉक डाउन
कोरोना वायरस से शहर को बचाने के लिए कलेक्टर अनुग्रह पी ने 24 मार्च तक शिवपुरी को लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है। इस दौरान सभी परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी।