noman khan
झाबुआ। आदिवासी बाहुल जिले का पारंपरिक त्यौहार भगोरिया है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भगोरिया के पावन अवसर पर पूरे जिले में पारंपरिक तरीके से यह त्यौहार उल्लासमय वातावरण में मनाया जाता है। दिनांक 8 मार्च रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से स्थानीय बस स्टेण्ड विषाल रैली के रूप में दोपहर 12ः15 बजे से ढोल मांदल की थाप और बांसुरी की धून के साथ विषाल गैर निकाली जायेगी । षहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सक्सेना एवं प्रवक्ता हर्श भटट् ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी जिला कांग्रेस कमेटी से गैर प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड तक जायेगी ।
इस पारंपरिक कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं क्षैत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष षांति डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार सहित जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, महिला कांग्र्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी ,सरपंच , पंच तड़वी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भगोरिया के पावन अवसर पर पारंपरिक तरीके से निकाली जायेगी गैर।