noman khan
झाबुआ । अपनी लंबित मांगों के पूरा नही होने को लेकर प्रदेश भर के लाखों पेंशनरों द्वारा 18 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम से ज्ञापन सौपा जावेगा । मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं सचिव सुभाषचन्द्र दुबे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संगठन के प्रान्ताध्यक्ष ओपी बुधोलिया के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पेंशनरों की लंबित मांगों के निराकरण के संबंध में आगामी 18 मार्च बुधवार को दोपहर 12-30 बजें स्थानीय आम्बेडकर पार्क झाबुआ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन सौपा जावेगा । सचिव सुभाष दुबे ने जिले के सभी पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त धरना प्रदर्शन मे शामील होकर अपनी मांगों को लिये एक जुटता प्रदर्शित करने की अपील की है ।
जिले के पेंषनर 18 मार्च को धरना प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री के नाम सौपेगें ज्ञापन