khemraj morya
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के लुधावली स्थित बेयर हाउस पर जुए का फड जमाए बैठे तीन आरोपी विलाल पुत्र सुजानउद्दीन उम्र 28 साल निवासी कानपुर, कल्लू यादव पुत्र घासीराम उम्र 32 साल निवासी हमीरपुर, राकेश पुत्र पुत्तीलाल लुहार निवासी महाराजपुर जिला कानपुर को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4630 रूपए नगदी व एक तास गड्डी बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जुए का फड संचालित कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा