खरगोन, कोरोना वायरस हम तक नहीं पहुंचे, इससे पूर्व हम सबको मिलकर ठोस उपाय करने होंगे। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो, जिससे यदि हम लोगों में ऐसे कोरोना वायरस है, तो अन्य तक नहीं पहुंचे। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मंगलवार को शहर के मुस्लिम समाजजनों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर श्री डाड के निर्देशों पर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने कोरोना वायरस के लक्षण और फैलने के कारण बताते हुए कोरोना से बचाव के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर श्री डाड ने समाजजनों से कहा कि इन दिनों सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए स्कूलें, महाविद्यालय एवं आंगनवाड़ियों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए है। जिससे ज्यादा लोग किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो पाएं और कोरोना का असर समाज में न हो। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में महाकाल मंदिर और दतिया में पीतांबरा पीठ में अधिक संख्या में जाने वाले श्रृद्धालुओं पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह यदि मुस्लिम समाज शुक्रवार को होने वाली नमाज में ज्यादा लोग एकत्रित न हो, तो इसके फैलने के अवसर कम हो जाएंगे। इसलिए 15 दिन किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में जनमानस एकत्रित न हो, तो शहर व समाज दोनों के लिए फायदेमंद होगा। मुस्लिम समाजजनों ने कहा कि इस संबंध में भोपाल सहित समाज के अन्य संगठनों से सलाह मशविरा करने के उपरांत शुक्रवार को आयोजित होने वाले नमाज को घरों में ही करने का आव्हान करेंगे। इसके अलावा 31 मार्च को आयोजित होने वाले बड़े आयोजन पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, जमात सदर सिराजुद्दीन शेख, जमीर उलेमा हिंद के हफीज चांद, पूर्व जमात सदर सलीम सदर, पूर्व पार्षद अलताफ आजाद व अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
ज्यादा संख्या में एकत्रित न हो जनमानस-कलेक्टर श्री डाड