awdhesh dandotia
मुरैना/झुण्डपुरा। अम्बाह ब्रांच कैनाल सड़क का निर्माण लगभग दो वर्षों से चल रहा था। जो सबलगढ़ के सुनहरा से लेकर मुरैना हाइवे तक लगभग 75 किलोमीटर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इस मार्ग से वर्षों से उपेक्षित मजरे, टोले, गांवों के लिए आवागमन सुगम और सरल हो गया है। स्थानीय गांवों में निवासरत लोग इस सड़क के बनने से खुश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि कैनाल किनारे के अनेक मजरे, टोले तथा सैकड़ों गांव के लिए आवागमन सड़क बन जाने से सुगम और सरल हो गया है। साथ ही मुरैना से सीधे सबलगढ़ बिना ट्रेफिक में फंसे समय से पहुंचा जा सकता है। इस सड़क पर हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती थी। क्योंकि एक तरफ कैनाल नहर में पानी रहता है तथा रात में वाहन चालक की थोड़ी सी चूक हादसे का कारण बन सकती थी। अब वर्तमान में निर्माण एजेंसी द्वारा सबलगढ़ के सुनहरा से कैनाल नहर की तरफ डिवाडरों पर रंगाई का काम शुरू हो गया है। जिससे लोगों को रात में भी आसानी से डिवाइडर तथा सड़क संकेत दिख सके। जिससे हादसों को रोका जा सके। वाहन चालक जीतेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि सड़क से आवागमन सरल हो गया पर हादसे की आंशका बनी रहती थी। अब नहर की तरफ डिवाइडर लगाकर उन्हें रंगा जा रहा है तथा सड़क संकेत बनाए जा रहे है जिससे हादसों में कमी आयेगी।
कैनाल सड़क पर डिवाडरों पर रंगाई शुरू