awdhesh dandotia
मुरैना। नोवल कोरोना वायरस की सूचना देने के लिये जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस कार्यालय में कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 07532-223012 एवं नोवल कोरोना वायरस की नोडल ऑफीसर का मोबाइल नम्बर 8318952181 है। कॉल सेन्टर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में कॉल सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पर दो चिकित्सक एवं 3 कर्मचारियों की फोन रिसीव करने के लिये ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने किया फीता काटकर शुभारंभ