dharmendra yadav
सीहोर, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से संचालित की जाने वाली गतिविधियों के समन्वय के लिए सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है।
सर्विलेंस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी शामिल हैं। यह टीम समस्त सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेण्ड, मार्केट ऐरिया आदि पर निगरानी रखेगी तथा ब्लेक मार्केटिंग होर्डिंग की निगरानी करेगी। सर्विलेंस टी द्वारा हेल्थ रिस्पांस टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा पब्लिक हेल्थ एक्ट(आईपीसी) के तहत आवश्यकता अनुसार समुचित कार्यवाही की जाएगी।