devendra yadav
मंदसौर, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने मंदसौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वायरस (CoviD-19) व उससे जनित बीमारी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय कोरोना नियंत्रण वर्टिकल्स दल गठित किया है। गठित दल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर श्री ऋषव गुप्ता को मानव संसाधन प्रबंधन, अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एल. कोचल को आवश्यक सेवाएं एवं राज्य स्तर पर समन्वय, जिला परियोजना अधिकारी जिला डॉ जे.के. जैन को सूचना,सम्पर्क एवं प्रचार प्रसार, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ शौभा मण्डवारिया को दवाए उपकरण एवं लाजिस्टिक्स, जिला टीकाकरण अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ सुरेश सोलंकी को मेडिकल ट्रीटमेंट एवं हॉस्पिटल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा को मोबिलिटी सर्विसेज,एम्बुलेस सर्विसेज एवं 104 कॉल सेंटर सिस्टम (स्टेट कन्ट्रोल एवं कम्यूनिकेशन सिस्टम) है। अत: उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
कोरोना नियंत्रण वर्टिकल्स दल गठित