कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने दिए प्रतिबंधात्मक आदेश
sanjay sharma
खरगोन, चीन के वुहान प्रांत से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। आज तक की स्थिति में विश्व के 150 देश इससे प्रभावित हो चुके है। इन 150 देशों में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है। हमारे देश में भी इस वायरस के प्रकरण सामने आए है। खरगोन के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में 47 व्यक्ति इससे प्रभावित हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए महामारी घोषित कर दिया है। मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गत 7 मार्च को मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के तहत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थितियों एवं इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आवश्यक बचाव के निर्देश व स्कूल, कॉलेज आंगनवाड़ियों तथा 20 से अधिक लोगों के एकत्रित न होने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है।
महाराष्ट्र की बसें जिले की सीमा में नहीं करेंगी प्रवेश
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत गुरूवार को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। प्रतिबंधात्मक आदेश में बस संचालक व ऑपरेटर जिनकी बसें महाराष्ट्र से आती है तथा खरगोन जिले में प्रवेश करती है, तो उनका जिले की सीमाओं में प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र से खरगोन जिले की सीमा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर देना तथा उनकी स्क्रीनिंग की जाना अनिवार्य कर दिया है। पूर्व में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र, सिनेमा हॉल, जनसुनवाई एवं हॉट बाजारों बंद रखने के आदेश में अब 31 मार्च तक मेरिज हॉल, लाईब्रेरी, वॉटर पार्क, जीम, शॉपिंग माल, स्वीमिंग पूल, कर्मचारियों की बायेमेट्रिक उपस्थिति, सार्वजनिक समारोह, प्रशिक्षण के अलावा 20 से अधिक सभा व अन्य आयोजन करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को ही महाराष्ट्र से परिवहन करने पर रोक लगाई है। इस संबंध में संभाग के खरगोन, खंडवा, बड़वानी व बुरहानपुर के जिला कलेक्टरों को भी परिवहन को तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए है।
कोरोना वायरस बीमारी सूची में हुई अधिसूचित