पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न
dharmendra yadav
सीहोर, कोरोना वायरस से बचाव की दिशा में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, थाना प्रभारी कोतवाली श्री मनोज मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लेकर शहर को आधा दर्जन भागों में बांटा गया है फल सब्जियों की दुकानों को भी बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं। केवल हाथ ठेलों पर ही पर ही फल सब्जी बेचने की छूट रहेगी। हाथ ठेले वाले भी एक स्थान पर ठेला लगाकर फल सब्जी नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए हाथ ठेले वालों को चलते-फिरते ही ग्राहकों को सब्जी देना पडेगी। दोपहिया वाहनो पर एक से अधिक लोग न बैठें। यदि पाए गए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। शहर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने कई सावधानी के निर्णय लिए है।