asish malviya
अशोकनगर, नेहरू युवा केंद्र द्वारा कबीरा रोड माता मंदिर प्रांगण में शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता हेतु आमजन को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। संक्रमण से बचने लिए सावधानी बरतने की सलाह दी। जागरूकता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री हेमेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से उसके प्रति हम अपनी सुरक्षा के बारे मे बताया। यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मैं फैलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का जीवन चक्र 12 घंटे का होता है। 22 मार्च जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने घर मे सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रुकेंगे तो यह कोरोना वायरस अपने जीवन चक्र को समाप्त कर देगा। जिससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के संपर्क में कम रहेगा। संक्रमण से बचने के लिए अपने मुंह पर मास्क लगाये। उन्होंने कहा की हमें अपने सभी संबंधियों को भी कोरोना के बारे में जानकारी दें तथा घबराए ना इस महामारी से निपटने के लिए तैयार रहें ।
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नीलम सिंह यादव, आशीष यादव, बिट्टू यादव, हरि भजन, अभिषेक, शिवम छोटू, गिरीश, सुमित, संदीप, सतवीर, रामकुमार एवं समस्त नेहरू युवा केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया
कोरोना वायरस से सर्तक रहने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित