कोरोनावायरस से जंग जीतने हेतु स्व सहायता समूह  सैनिटाइजर एवं हैंडवॉश के लगाए स्टॉल 


dharmendra yadav
सीहोर, नोवल कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु बाजारों में मास्क की उपलब्धता बनाए रखने तथा उन्हें उचित दामों पर विक्रय करने की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर के स्व सहायता समूह की अनेकों महिलाओं द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी अपना अमूल्य योगदान देते हुए मास्क का निर्माण किया जा रहा है इतना ही नहीं इन दीदीयो द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर मास्क सैनिटाइजर एवं हैंड वॉश के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं जनसामान्य को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क की उपयोगिता एवं सैनिटाइजर के लाभ संबंधी जानकारी देते हुए उक्त सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। 
 कोरोना वायरस से अपने समाज, गांव, शहर तथा देश को बचाने की  जिम्मेदारी लेते हुए महिलाओं में जज्बा देखा जा सकता है इनके द्वारा इको फ्रेंडली मास्क तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें 8-10 घण्टे पश्चात धोकर नि:संक्रमित कर  पुनः उपयोग में लिया जा सकता है महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या 8000 मास्क तैयार किए गए हैं इसको देखते हुए शहर के विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग , पंचायत ग्रामीण विभाग तथा अन्य निजी संस्थाओं द्वारा मास्क की आपूर्ति हेतु मांग की गई है मास्क कि और अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मास्क तैयार करने की जिम्मेदारी लेते हुए समीप के ग्राम जैसे मोगरा राम, बिजोरी, अमाझीर, पचामा, चित्तौड़िया हेमा थुना कला मे बड़ी संख्या में मास्क तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
 इस कार्य में कलेक्टर श्री  अजय  गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं श्री दिनेश बरफा परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सीहोर द्वारा पूर्ण रूप से मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। देश के प्रति संकल्पित भाव से जिला एवं विकासखंड टीम द्वारा सतत निगरानी एवं स्वयं की उपस्थिति में मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंड वॉश के निर्माण तथा विक्रय के कार्य को संभाला जा रहा है। 
(फोटो सलंग्न)