awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। मनकामेश्वर महादेव मंदिर न्यास के तत्वाधान में गरीब छात्राओं को पुस्तके, किट सहित अन्य सामग्री वितरित कर पुण्यात्मक कार्य किया।
18 मार्च के मनकामेश्वर महादेव मंदिर न्यास के डॉ. अशोक सिंघल, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजोधा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजमोहन बंसल, समाजसेवी कैलाश मित्तल, डॉ. विसन गर्ग, राधामोहन शर्मा, दीपक सिंघल, राजेश सिंघल, गोपाल सहित आदि समाजसेवियों, न्यासियों द्वारा अलापुर के कन्या छात्रावास की छात्राओं को सामान्य ज्ञान की किताबे, किट सहित आदि सामग्री प्रदान की गई। गोरतलब है कि मनकामेश्वर महादेव मंदिर न्यास द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र शिविर, नाक, कान, गला शिविर हृदय रोग शिविर लगाकर पुण्यात्मक कार्य किया जाता रहा है। जिसका लाभ अनाथ, बेसहारा, गरीब वर्ग के आमजनों, छात्र-छात्राओं को मिलता रहा है। न्यास के तत्वाधान में रामकथा, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया जाता रहा है।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर न्यास ने गरीब छात्राओं को दी सामग्री