amjad khan
शाजापुर। स्थानीय टंकी चौराहा स्थित मंडी में इन दिनों आलू और प्याज की बंपर आवक बनी हुई है और इस कारण ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतार लगने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। हालांकि यातायात पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों मंडी में आलू और प्याज की भरपूर आवक बनी हुई है और इसीके चलते इसके दामों में भी कमी दिखाई दे रही है। यही कारण है कि कभी 100 रुपए किलो बिकने वाला प्याज आवक अधिक होने की वजह से अब 15 रुपए से 20 रुपए किलो तक बिक रहा है। शुक्रवार को करीब 200 ट्रालियों के माध्यम से किसान 800 क्विंटल प्याज और 6 हजार क्विंटल आलू लेकर टंकी चौराहा स्थित मंडी पहुंचे जिसकी वजह से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कतार में ट्राली लगाकर इंतजार करना पड़ा।
बिगड़ी यातायात व्यवस्था को संभाला
उल्लेखनीय है कि टंकी चौराहा स्थित मंडी में इन दिनों आलू-प्याज की जमकर खरीदी की जा रही है और किसान बड़ी तादाद में मंडी पहुंचकर अपनी उपज बेच रहे हैं। ऐसे में किसानों द्वारा अव्यवस्थित ढंग से ट्रैक्टर-ट्रालियों के खड़ा कर दिए जाने की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को भी मंडी में प्याज की जोरदार आवक हुई और इसीके चलते सुबह से ही सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली मंडी के अलावा एबी रोड पर भी बेतरतीब ढंग से खड़े हो गए, जिसके चलते बिगड़ी यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस ने वाहनों को कतार लगाकर खड़ा कराया।
आलू की रही बंपर आवक
शुक्रवार को टंकी चौराहा स्थित मंडी में प्याज की अपेक्षा आलू की आवक ज्यादा रही। मंडी के केपी बाबू ने बताया कि इस दिन मंडी में 800 क्विंटल के लगभग प्याज खरीदी गई, जिसके एवज में किसानों को 18 रुपए से 20 रुपए के दाम पर भुगतान किया गया। वहीं 6 हजार क्विंटल आलू की खरीदी हुई जिसके लिए किसानों को 8 रुपए से लेकर 13 रुपए किलो का भाव दिया गया। मंडी सूत्रों के अनुसार आलू की आवक लगातार बढऩे की संभावना बनी हुई है और इसीके चलते खरीदी का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।