मीणा समाज समाज ने अपने सभी कार्यक्रम किए स्थगित, सादगी पूर्वक अपने अपने घरों पर ही मनाएंगे मीनेष जयंती


gajraj singh meena
ब्यावरा।  देष, दुनिया सहित प्रदेष में कोरोना वायरस की घातक बीमारी को देखते हुए मीणा समाज द्वारा प्रदेषभर के जिलों में होने वाले मीनेष जयंती के कार्यक्रमों सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया हैं। साथ जिला संगठनों को अपने अपने घरों में ही अपने आराध्यदेव भगवान मीनेष की जयंती मनाने की अपील की हैं। मीणा समाज शक्ति संगठन के प्रदेषाध्यक्ष राम घुनावत ने बताया कि मीणा समाज के आराध्य देव एवं पर्यावरण के देवता मत्स्यावतार ’भगवान मीनेष’ की 27 मार्च को जयंती है। इस बार समाज के प्रत्येक सामाजिक बन्धु अपने अपने घरों में ही जयंती मनाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते जयंती पर बड़े आयोजन नहीं करना है, संगठन ने निर्णय लिया है कि हम प्रतियोगिता करें अपने परिवार के साथ कुछ इस अंदाज में मनाए मीनेष जयंती, सेल्फी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय’ आने वाले बंधुओ को ’पुरष्कृत’ भी किया जाएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेष मीणा ने बताया कि भगवान मिनेष का पूजन कर परिवार के साथ सेल्फी भेजे, भगवान मीनेष या अन्य प्रेरणादायक पेंटिंग बनाए, घर बैठकर परिवार के साथ भगवान मीनेष को लेकर कोई वीडियो संदेश तैयार करें, भगवान मीनेष पर गीत, कविताएं तैयार कर सकते है।