awdhesh dandotia
मुरैना। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के अनुक्रम में 3 मार्च को मुरैना संभाग प्रथम के अन्तर्गत पंचायती धर्मशाला मुरैना में उपभोक्ताओं की समस्या निवारण हेतु शिविर सम्पन्न किया गया। शिविर का आयोजन उपमहाप्रबंधक आरएस भदौरिया के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। शिविर में शहर के जोन कार्यालय गणेशपुरा, दत्तपुरा एवं मुरैना शहर के प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
शिविर के दौरान उपभोक्ताओं के 36 आवेदन प्राप्त हुये, जिनका निराकरण शिविर में मौका स्थल पर ही किया गया। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि 3.65 लाख जमा की गई। प्राप्त शिकायतों में 22 बिल संबंधी 22, मीटर बदलने के आवेदन 4, नवीन कनेक्शन आवेदन 3 और बिल किस्त के 7 आवेदन निराकरण हेतु रखे गये। यह शिविर महाप्रबंधक मुरैना शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मुरैना शहर में उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर सम्पन्न