नगरीय प्रषासन विभाग की वीसी 26 मार्च को


sanjay sharma
खरगोन, नगरीय प्रषासन विभाग की वीडियों कांफ्रेंसिंग 26 मार्च षाम 4 बजे से आयोजित होगी। वीसी के संबंध में नगरीय प्रषासन विभाग के अपर संचालक पीएन पांडेय ने समस्त नगर निगम आयुक्त, जिला परियोजना अधिकारी एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को पत्र लिखा है। वीसी में नगरीय निकायोें में प्रधानमंत्री आवास, सीएम हेल्पलाईन, नगरीय निकायों में समस्त प्रकार की वसूली सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।