asish malviya
अशोकनगर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक श्री आर.एस.कनेरिया की अध्यक्षता में ०१ जनवरी २०२० की स्थिति में नगरीय निकायों/त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के संबंध में बैठक आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा,अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,डिप्टी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रेक्षक श्री कनेरिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ०१ जनवरी २०२० की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची का कार्य किया जाना है। मतदाता सूची का कार्य समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वेण्डरों को प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाता सूची कार्य के लिए वेण्डर का काम महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जाए। साथ ही मतदाता सूची में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की सीमाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की तहसीलों में प्रेक्षक के भ्रमण पर संबंधित अधिकारी साथ रहे। साथ ही मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करें।
फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में बैठक सम्पन्न