सभी चिकित्सक/अधिकारियों/कर्मचारियों को सजग होकर कार्य करने के निर्देश
atul kanchni
सतना, कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने एवं सुरक्षा के उपाय अपनाने तथा सभी चिकित्सको, अधिकारियों/कर्मचारियों को सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में प्रदेश एवं जिले के बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच कराने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम अमनबीर सिंह बैस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एके अवधिया, बिड़ला विकास हास्पिटल के संचालक डाॅ0 संजय माहेश्वरी सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कटेसरिया ने बैठक में बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में हेल्पडेस्क सेंटर बनाये जायेंगे। इन संेटरों पर दूरभाष पर जानकारी देना सुनिश्चित करें। इसके बचाव के उपायों से जन-जन में जागृति लाने के प्रयास करें। उन्होने दूसरें प्रांतो से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं वायरस के लक्षणों की जांच कराने हेतु चिकित्सा दल तैनात करने एवं शिविर लगाने के निर्देश दिये। गांव में अन्य प्रांतो से आने वाले व्यक्तियों की सजग होकर मैदानी अमला कार्य करे और ऐसे व्यक्तियों की आमद का रजिस्टर में इद्रांज करने और गांव में मुनादी करने के लिये कहा गया। बैठक में बताया गया कि अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों में यदि कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं तो संबंधित बीएमओ/चिकित्सक, एएनएम मौके पर जांच करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों मंे व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोंगों को संक्रमण से बचने के उपाय करने की जानकारी दी जाये। संभावित व्यक्तियों की स्कैनिंग कर व्यक्ति को चिन्हांकित कर आवश्यक उपचार करें। किसी भी स्थल में लोगों का जमावड़ा नहीं हो, यदि ऐसी जानकारी प्राप्त हो तो कंट्रोल रूम को सूचना दी जाये। जिले के हाईवे पर स्थित ढावों को बंद कराया जाये। मैहर एवं चित्रकूट के रेलवे स्टेशनों पर फ्लेक्स बैनर लगायें जायें कि मंदिर अभी बंद हैं, अतः तीर्थयात्री नहीं आयें। कलेक्टर द्वारा जिले के मैरिज हाॅल में कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीे आयोजित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर सभी धर्मोें के व्यक्तियों की शंाति समिति की बैठक लेकर यह जानकारी दी जाये कि मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारों तथा अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयों में साबुन से हांथ धोने तथा सैनिटाईजर का उपयोग करने की व्यवस्था करें। कलेक्टर नें कहा कि कोई भी दुकानदार अथवा विक्रेता सैनिटाईजर तथा मास्क को अंकित खुदरा मूल्य से अधिक दर पर विक्रय नहीं करें।