sanjay shrma
खरगोन, कोरोना वायरस के चलते प्रदेष के समस्त षासकीय, अषासकीय एवं अनुदान प्राप्त अषासकीय महाविद्यालय में षैक्षणिक कार्य से संबंध समस्त स्टाॅफ के लिए 31 मार्च तक अवकाष घोषित किया जाता है। उच्च षिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाई ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समस्त षैक्षणिक स्टाॅफ मुख्यालय में ही रहेंगे तथा मोबाईल व दूरभाष पर अनिवार्य रूप से संस्था प्रमुख के संपर्क में रहेंगे। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए षासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन सुनिष्चित कराएंगे एवं इस बीमारी से संबंधित अधिकृत जानकारी से सभी को जागरूक करने का कार्य भी करेंगे।
प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में स्टाफ के लिए 31 मार्च तक रहेगा अवकाष