प्रदेश सरकार गिराने में अशोकनगर का अहम रोल

सीएम के इस्तीफ़े के बाद भाजपाईयों का जश्न


आशीष मालवीय
अशोकनगर। बीते करीब 15 दिनों से प्रदेश मे चली आ रही सियाशी उठापठक का आखिरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा के साथ ही अंत हो गया। प्रदेश में इस सत्ता परिवर्तन में अशोकनगर की अहम भूमिका थी। एक तो पहले यहां के नेता पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामना और दूसरे जिले के दो विधायकों जजपाल सिंह जज्जी और बृजेन्द्र यादव द्वारा श्री सिंधिया का साथ देते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे देना। जिसके चलते प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य ने फिर नया रूप लिया।


बहरहाल शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के बाद भाजपाइयों में गजब की स्फूर्ति आ गई। जिला मुख्यालय पर भी शहर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर शाम चार बजे जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान जमकर आतीश्बाजी करते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए एक दूसरे का मुहं मीठा कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला साहू, पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी, पहलवान साहू, हरिबाबू राय, नंदलाल यादव, रविंद्र दुवे, पार्षद सत्येंद्र यादव, रचना नायक सहित कई भाजपाई उपस्थित रहे। 
सिंधिया समर्थक दिखे नदारद:-
सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद एक ओर जहां भाजपाईयों ने जश्न मनाया वहीं इस प्रदर्शन में सिंधिया समर्थक कांग्रेसी जिन्होंने सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था वे सभी नदारद नज़र आये। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने बताया कि अभी ओपचारिक रूप से किसी ने भाजपा की सदस्यता नही ली है। सरकार बनते ही इस ओर कार्य किया जाएगा।
सिंधिया के सम्मान में छोड़ी विधायकी:- कमलनाथ सरकार को गिराने में उन्हीं के पार्टी के 22 बागी विधायकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है । सरकार गिरने के बाद इन 22 विधायकों में शामिल अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अपनी फेसबुक पर एक बड़ी लंबी पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने सारी परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए सिंधिया के सम्मान में अपनी विधायकी छोड़ने का उल्लेख किया है।भावनात्मक रूप से सिंधिया से खुद का जुड़ाव बताते हुये विधायक जज्जी ने लिखा है कि सिंधिया की बदौलत वह विधायक बने थे और उन्हीं के कहने पर छोड़ दी। उन्होंने सिंधिया के प्रति समर्पण भाव मे लिखा है है कि तेरा तुझको अर्पण ,क्या लागे मेरा।