जनता कफ्र्यू के पक्ष में जागरूक मंच ब्यावरा, सुठालिया ने निकाला निवेदन मार्च, प्रषासन, पुलिस सतर्क, सोसल मीडिया पर समर्थन का एलान
gajraj singh meena
राजगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 22 मार्च रविवार को कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जनता कफ्र्यू लगने वाला है। उस कफ्र्यू को ब्यावरा, सुठालिया का प्रत्येक नागरिक अपना समर्थन दें, अपना सहयोग करें, अपने घरों से न निकले, व्यापारी बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं कोरोना वायरस सजग करने के लिए मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तख्ती लेकर संदेश दिया कि अधिक से अधिक हम अपने हाथों की सफाई करें। छींकते और खासते वक्त मंुह पर रुमाल रखे मुह पर मास्क लगाए और भीड़, यात्राओं से बचे, सार्वजनिक स्थलों पर जाने से स्वयं को रोके और अपने को सेनेटाइज करके रखे। इस निवेदन मार्च में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने, वरिष्ठ भाजपा नेता फूलसिंह कुशवाह, ओम छैया, सुरेश धनगर, पवन कुशवाह, त्रिलोक शर्मा, रामगोपाल दांगी, रामबाबू प्रजापति, अनिल साहू मनोहर साहू, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि इफ्तेखारउद्दीन उर्फ भय्या भाई, कमरूद्दीन खान, वकार भाई, गजेंद्र परिहार, पुलकित साहू, अजय ठाकुर, मनीष चैधरी, शंकर अहिरवार, हर्ष तोमर सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुठालिया नगर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बालकेश्वर महादेव समिति द्वारा जनता कफ़्र्यू को सफल बनाने के लिए नगर में पैदल मार्च निकाल कर जनता से आह्वान किया गया।
सजग रहने विधायक ने की अपील
देश में तेजी से पैर पसार रही जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए विधायक गोवर्धन दांगी ने विधानसभा क्षेत्रवासियांे से अपील की है कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। कोरोना वायरस से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। अपने आस पास के क्षेत्र को और अपने शरीर को साफ सुथरा बनाए रखे बाहर आने जाने से बचे और ठंडी सामग्री का उपयोग न करें। शासन के बताए निर्देश का पालन कर सहयोग प्रदान करें।
मप्र षिक्षक संघ ने किया जनता कफ्र्यू का समर्थन
प्रांतीय शिक्षक संघ मप्र के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेष संगठन मंत्री रामचरण वर्मा ने जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए आम नागरिकों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की हैं। 22 मार्च को प्रधानमंत्री भारत सरकार की अपील का पालन करें और सुबह 7 से रात 9 बजे तक घरों में रहे। व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई आदि का विषेष ध्यान रखे। देश में कोरोना वायरस का दूसरे चरण का समय है। सरकार ने अपने स्तर पर यह तारीख तय की है किंतु हम सुरक्षा की दृष्टि से, मानवहित में यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से न निकले।
भाजपा ने की जनता से जनता कफ्र्यू में समर्थन की अपील
कोरोना वायरस सारी दुनिया सहित भारत में भी महमारी के रुप में फैल रहा है। इससे बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता एवं सावधानी ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों से इस वायरस से सुरक्षा के लिए संयम एवं सावधानी बरतते हुए आज 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का आव्हान करते हुए इसमें सहयोग की अपील की है। जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव ने प्रधानमंत्री के इस आव्हान एवं आग्रह में नागरिकों से सहभागिता निभाते हुए सहयोग की अपील की है। समस्त पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि अपने परिवार, समाज एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए स्वयं तो जनता कफ्र्यू का पालन करें। साथ ही अपने आस-पास रहने वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों तथा नागरिकों को भी सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकलने का आग्रह करें।
हुसैन मस्जिद कमेटी ने किया जनता कफ्र्यू का समर्थन
कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को होने वाली जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए हुसैनी मस्जिद कमेटी ने अपने मेराज शरीफ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया हैं। मस्जिद के इमाम महफूज आलम ने बताया कि इस प्रोग्राम को आने वाले समय में मनाया जाएगा। उन्होंने जनता कफ्र्यू में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की हैं। साथ ही कोरोना वायरस से निजात दिलाने अल्लाह से दुआ की।
सब्जी बाजार में रही भीड़भाड़
प्रधानमंत्री की जनता कफ्र्यू की अपील के बाद रविवार को समस्त बाजार बंद रहने की संभावना के बीच शनिवार को सब्जी बाजार में भीड़भाड़ देखी गई, लोगों ने घरों से निकालकर एक दिन पूर्व बाजार में खरीदारी की। खासकर महिलाओं ने सब्जियां की विषेष रूप से खरीदारी की। सब्जी के भाव में उछाल देखा गया। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आज सब्जी बाजार में अच्छी खरीदारी हुई, महिलाओं ने जमकर सब्जी खरीदी।