khemraj mourya
शिवपुरी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान खनियांधाना कस्बे में मिठाई की दुकान खोलकर बैठे एक दुकानदार राजू कोली के खिलाफ पुलिस ने पटवारी अनिल एक्का की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार पूरे जिले में लॉकडाउन के अनुसार धारा 144 लागू होने के बाद भी पुरानी नगर पालिका चौराहे के पास मिठाई की दुकान संचालित करने वाला आरोपी राजू पुत्र खुमान कोली अपनी दुकान खोलकर बैठा था। जबकि कलेक्टर के आदेश थे कि आवश्यक वस्तुओं की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खोली जाएंगी। इसके बाद जनता और दुकानदारों को लॉकडाउन का पालन करना होगा। लेकिन दिनभर आरोपी अपनी दुकान खोले रहा। शाम को तहसीलदार ने मौके पर दुकान खुली पाई गई जहां 10 से 12 लोग बैठे हुए थे, जो धारा 144 खुला उल्लंघन था। तहसीलदार ने मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसकी दुकान सील कर उसके खिलाफ पटवारी को कायमी कराने का आदेश दिया।
प्रतिबंध के बावजूद भी दुकान खोलकर बैठे दुकानदार पर मामला दर्ज