sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के बारे में गांव में निवास करने वाले नागरिकों को अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में जनपद पंचायत खरगोन सीईओ राजेंद्र शर्मा ने समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश के बारे में ग्रामीणों को मुनादि, लाउड स्पीकर एवं मुख्य स्थानों पर सूचना चस्पा कर अवगत कराएं। अगर निर्देशों का अव्हेलना की जाती है, तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाना एवं स्वास्थ्य विभाग को दी जाएं।
प्रतिबंधात्मक आदेश से ग्रामीणों को अवगत कराने के निर्देश जारी