भोपाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप एहतियाती कदम के तौर पर मार्च माह में साहित्य अकादमी की ओर से किये जाने वाले कार्यक्रम स्थगित किेये गये हैं। संस्कृति विभाग की अकादमी द्वारा दिनांक 24 से 26 मार्च की अवधि में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कवि समारोह को स्थगित किया गया है। 'कविता-भोपाल' कार्यक्रम भी स्थगित किया जा रहा है। इसके अलावा अकादमी द्वारा प्रदेश में संचालित पाठक मंच केन्द्र की कार्यशालाएं भी स्थगित की गई हैं। वर्ष 2019-20 में स्थापित युवा साहित्य केन्द्र का सम्मेलन भी स्थगित रहेगा। इन आयोजनों की आगामी तिथियों का निर्धारण होने के पश्चात पृथक से सूचना दी जायेगी।
साहित्य अकादमी के कार्यक्रम स्थगित