सभी स्कूलों की आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं स्थगित


खरगोन,  राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। लोक शिक्षण की आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी ज़िलों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंतरिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली कक्षा पहली से चौथी एवं कक्षा छठवीं तथा सातवीं सहित अन्य सभी आंतरिक वार्षिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाएं। यह निर्देश प्रदेश की समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में लागू होगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं तथा 8वीं की बोर्ड पेटर्न पर होने वाली वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होगी। अशासकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं के अतिरिक्त समस्त आंतरिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।