सकल व्यापारी संध महिला इकाई ने फाग उत्सव और अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एकसाथ मनाया 

डाॅ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया का किया सम्मान  
noman khan
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा 7 मार्च, शनिवार शाम को स्थानीय पैलेस गार्डन पर फाग उत्सव एवं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एकसाथ मनाया गया। फाग उत्सव मनाते हुए सभी ने एक-दूसरे को सूखे रंग लगाए। वहीं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए झाबुआ जिले को वरदान हाॅस्पिटल के रूप में महत्वूपर्ण सौगात देने पर डाॅ. शीना भूरिया एवं सषक्त महिला के रूप में श्रीमती कल्पना भूरिया का अभिनंदन माला पहनाकर एवं गुलाल लगाकर किया गया। 


सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, संरक्षक कुंता सोनी, मंजुला शाह, ज्योति रांका, सह-सचिव नमिता कोठारी, कोषाध्यक्ष मीना टेलर, भारती राठौर, रूचि छाजेड़, सपना संघवी, बेला कटकानी, पदमा खंडेलवाल आदि द्वारा फाग उत्सव मनाते हुए एक-दूसरे को सूखे रंग-बिरंगे रंग लगाए। साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई चिकित्सक डाॅ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया को भी गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर उनका भावभरा अभिनंदन सभी ने मिलकर किया। 
शुभकामनाएं प्रेषित की
इस अवसर पर डाॅ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया ने महिला इकाई की समस्त पदाधिकारी-सदस्यों को आगामी सभी त्यौहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विषेष रूप से उपस्थित हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने व्यापारी संध की समस्त महिलाओं को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कुमकुम-अक्षत का बाॅक्स देकर उन्हें सम्मानित किया।
कोरोना वायरस से रहे सावधान
इस दौरान सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से शहर की जनता के लिए अपील जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जो पिछले कुछ महीनों से विदेषी देषों के साथ भारत देष के कुछ राज्यों में भी तेजी से फैल रहा है, इससे हमे भी सावधान रहना है। साथ ही इसके लक्षण, बचाव और सुरक्षा संबंधी आवष्यक जानकारी देी। धुलेंडी पर्व पर सूखे रंगों से होली खेलकर पानी बचाने का भी संदेष दिया।