सरकार को छल कपट से गिराकर जनता के साथ खिलवाड़ किया है-कांग्रेस

ब्लाक कांग्रेस के तत्वावधान में विधायक कार्यालय पर हुई कांग्रेसियों की बैठक में लगाया आरोप


gajraj singh meena
राजगढ़। मप्र में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को षड़îंत्र पूर्ण तरीके से अपदस्थ किये जाने के खिलाफ ब्यावरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को एक बैठक स्थानीय विधायक कार्यालय पर रखी गई, जिसमें विधायक गोवर्धन दांगी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र  दांगी, प्रदेश महासचिव चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, कांग्रेस नेता विष्णुदेव शास्त्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्य कर्तागए उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक गोवर्धन दांगी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने मप्र में जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार को छल कपट से गिराकर मप्र की जनता के जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है, जिसका जबाव जनता आने वाले उपचुनाव में विधायको और मंत्रियों को देगी। विधायक श्री दांगी ने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर प्रदेश में माफियाओ की अवैध गतिविधियों पर रोक लगवाई थी, जिससे माफियाओं ने भाजपा नेताओ के साथ लामबंद होकर करोड़ो रूपये खर्च कर विधायकों और मंत्रियों की खरीद फरोख्त कर मप्र में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल कराने में अहम रोल अदा किया है। जल्द ही कांग्रेस सत्ता में अपनी वापसी करेगी। साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना जैसी महामारी के बारे मे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को मास्क वितरित किए गए और इससे बचाव के निर्देश दिए गए।