सर्विलेंस हेतु जिला स्तरीय सर्विलेंस टीम का गठन किया


devendra yadav
मन्दसौर, मंदसौर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में नोवेल कोरोना वायरस ;ब्व्टप्क्.19द्ध व उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही समस्त गतिविधि के सर्विलेंस हेतु कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जिला स्तरीय सर्विलेंस टीम का गठन किया है । इस जिला स्तरीय समिति में टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संयोजकए जिला मंदसौर जिला परिवहन अधिकारी सदस्यए जिला मंदसौर यातायात प्रभारी मंदसौर सदस्यए सब डिव्हीजनल मजिस्ट्रेटए मंदसौरए मल्हारगढ़ए सीतामऊए गरोठ सदस्यए स्वास्थ्य अधिकारीए नगर पालिका परिषद मंदसौर सदस्य है । 
 सर्विलेंस टीम कोरोना वायरस के बचाव हेतु जिले में प्रभावशील धारा.144 एवं स्कूलए कॉलेजए सिनेमा थियेटरए मॉल इत्यादि बंद करने हेतु जो आदेश जारी किए गए है उनका कठोरता से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगेए साथ ही यात्री परिवहन में लगी बसों की भीड नियंत्रित करना सभी बसों में सेनेटाईजेशन करवाने की कार्यवाही प्रभावी तरीके से की जाना सुनिश्चित करेंगे तथा राजस्थान की सीमा से लगी मंदसौर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में लगाए गए चेकपोस्ट की नियमित रूप से जाँच करना सुनिश्चित करें कि राजस्थान से आने वाले यात्रियों का आवागमन पूर्णतरू प्रतिबंधित किया जाना सुनिश्चित किया जा सके। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।