भाजपा नेताओं ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
भोपाल। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, वह सत्य, न्याय और लोकतंत्र की जीत है। कोर्ट के इस फैसले से प्रदेश की जनता को अन्याय, अत्याचार और एक अल्पमत सरकार से मुक्ति मिलने का रास्ता साफ होगा। भारतीय जनता पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का सिर झुकाकर स्वागत करती है। यह बात गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव एवं पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने न्यायालय के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश की जनता को मिलेगी अन्याय, अत्याचार से मुक्ति की राहः शिवराजसिंह चौहान
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मध्यप्रदेश की जनता को अन्याय और अत्याचार से मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की पराजय हुई है। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र का मज़ाक बना कर रख दिया था और वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। शराब माफिया, रेत और परिवहन माफिया हावी हो रहे थे, प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी। प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता की अति हो गई थी और अल्पमत की कमलनाथ सरकार प्रदेश में नियुक्तियाँ और तबादले कर रही थी। आज न्यायालय के फैसले से इसी अन्याय की पराजय हुई है। श्री चौहान ने कहा कि हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का शीश झुकाकर स्वागत करते हैं। कल फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस की इस सरकार की पराजय होगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करोड़ों करोड़ जनता की दुआएं और आशीर्वाद हमारे साथ है।