शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मियों को देय महंगाई भत्ते में की वृद्धि


खरगोन,  शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मी को देय महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वित्त विभाग के उप सचिव अजय चौबे ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान में शासकीय सेवकों एवं स्थायी कर्मियों को जनवरी 2019 से छटवें वेतनमान में 154 प्रतिशत तथा 7वें वेतनमान में 12 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। मंत्री परिषद के निर्णयानुसार 1 जुलाई 2019 से (जुलाई 2019 का वेतन, जो अगस्त 2019 में देय होगा) से 7वें वेतनमान में 5 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 17 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 10 प्रतिशत की वृद्धि अर्थात 164 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान मार्च 2020 के वेतन (अप्रैल 2020 में देय) से किया जाएगा। 1 जुलाई 2019 से 29 फरवरी 2020 की अवधि के एरियर की राशि के भुगतान के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।