डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
awdhesh dandotia
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में स्वीकृत प्रकरणों को शत्प्रतिशत वितरण करावें। इन योजनाओं में कई विभागों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिनमें उद्योग, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग विभाग बधाई के पात्र है। जिसमें ग्रामीण विकास एवं अंत्यव्यवसायी द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में कई बैंको द्वारा अच्छा कार्य नहीं किया है। जिससे उनके प्रकरण समय पर स्वीकृत नहीं हुये है। उन्होंने डीएलसीसी की बैठक में ऐसे बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये है कि वे स्वीकृत प्रकरणों को शत-प्रतिशत वितरण करावें। जिससे प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोंगो को लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि 31 मार्च को सभी योजनाओं का बजट लैप्स हो जायेंगे। बजट का सदपयोग हो, बैंकर्स इस कार्य में लापरवाही न बरतें। यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को डीएलसीसी की बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधक एवं योजनाओं को वितरित करने वाले अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक कर्नल कुमार सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि एवं उद्योग विभाग के अनूप चौबे, कृषि, अंत्याव्यवसायी, ट्रायवल, पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो फाईल - 21 मुरैना 02
शासन की योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत प्रकरणों को शत-प्रतिशत वितरण करावें : कलेक्टर