amjad khan
शाजापुर। मुस्लिम समाज आज रविवार को इबादत कर शबे मेराज मनाएगा। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में शबे मेराज का विशेष महत्व है, यह रात इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की रब से मुलाकात कर वापस आने की रात मानी जाती है। मुस्लिम समुदाय इस रात दरूदे पाक, कुरान पाक की तिलावत कर रब की इबादत करेंगे। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दुआएं करेंगे।
शबे मेराज पर आज होगी इबादत