शिवराज के घर 'महाराज' ने किया भोजन

भोपाल. मध्य प्रदेश में सियासी हलचल लगातार जारी है. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 'महाराज' का स्वागत करते दिखे. सिंधिया ने दिनभर के कार्यक्रम के बाद रात में प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर भोजन किया.



बीजेपी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सिंधिया देर रात शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, यशोधरा राजे सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ डिनर किया. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया शुक्रवार को राज्‍यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


शिवराज की प्रशंसा में सिंधिया ने जमकर कसीदे पढ़े
इससे पहले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बीजेपी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज की प्रशंसा में जमकर कसीदे पढ़े थे. इस मौके पर सिंधिया ने चौहान की तारिफ भी की. उन्होंने शिवराज को कभी नहीं थकने वाला सीएम बताया.
सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'आज मेरे लिए भावुक दिन है.' उन्होंने बीजेपी में शामिल होने को सौभाग्य की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दो ऐसे नेता हैं जो कभी भी अपनी कार में एसी नहीं चलाया. उन दोनों नेताओं में शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं.' इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों को मिलाकर 1 और 11 हैं. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सिंधिया ने भावुक अंदाज में अपनी बात सब तक पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने सब कुछ बीजेपी के हवाले करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, 'अपने आपको आपके (बीजेपी के) हवाले कर दिया है.'


शिवराज ने बताया इसे ऐतिहासिक दिन
इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतनी जोर से 'भारत माता की जय' बोलिए कि सीएम कमलनाथ की कुर्सी हिल जाए. उन्होंने सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया और कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है.


देर रात भोपाल पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन
वहीं गुरुवार देर रात प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भोपाल पहुंचे. शुक्रवार 11 बजे उनकी सीएम कमलनाथ से मुलाकात होने का कार्यक्रम है. यह मुलाकात प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक हालातों के बीच महत्वपूर्ण मानी जा रही है.