asish malviya
अशोकनगर,सूचना अधिकार अधिनियम २००५ संबंधी प्रशिक्षण सोमवार को अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण अपर संचालक नरोन्हा अकादमी भोपाल श्रीमती रूही खान सहित अपीलीय अधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में श्रीमती रूही खान ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ से संबंधित प्रावधानों एवं विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती खान ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जहां आवेदनकर्ता को सूचना मांगने का अधिकार है वहीं शासकीय सेवक को सबंधितो को जानकारी देना उनका उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त प्रत्येक आवेदन को समय सीमा में तथा संतुष्टिपूर्वक जानकारी तथ्यों के आधार पर उपलब्ध कराना सभी शासकीय सेवकों की जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण में पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी,सहायक लोक सूचना अधिकारी के दायित्वों का निर्धारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सूचना अधिकार अधिनियम संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न