sanjay sharma
खरगोन, झिरन्या जनपद पंचायत के ग्राम काली कुंडी, साईंखेड़ा और रेहटियावाड़ी में मजदूरी कर लौटे नागरिकों के जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला गांवों में पहुंचकर आवश्यक परीक्षण किया। जानकारी अनुसार इन गांवों में पूना और महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से मजदूरी कर लौटे है। सोमवार सुबह ही इन गांवों में स्वास्थ्य अमला पहुंचा और आवश्यक जांच परीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि बीएमओ सहित दल में दो लोगों को स्क्रीनिंग के लिए भेजा गया। इन गांवों में करीब 25 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
स्वास्थ्य विभाग का अमला गांवों में पहुंचकर आवश्यक परीक्षण किया