खरगोन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण विश्व के 135 देशों के लगभग डेढ़ लाख नागरिक इससे प्रभावित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फेलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। विभाग की प्रमुख सचिव डाॅ. पल्लवी जैन गोविल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्कूलों और कॉलेजों, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, सार्वजनिक पुस्तकालयों, वाटर पार्क, जिम तथा स्वीमिंग पूल्स तथा आंगनवाड़ी को 31 मार्च तक बंद रखा जाए। वहीं कर्मचारियों की बायो-मेट्रिक उपस्थिति, अधिकारिक यात्रा, प्रशिक्षणों, सार्वजनिक समारोहों को 31 मार्च तक स्थगित करें। साथ ही धार्मिक समारोह कम से कम करने के लिए धार्मिक प्रमुखों से आग्रह किया जाए। इसके अलावा 20 से अधिक लोगों की सभाओं के आयोजन को रोकने के लिए कानूनी उपाय करें तथा विशेष तैयारियों एवं आपदा स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किए जाएं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संबंध में जारी किए विभिन्न दिशा-निर्देश